सावन मास में खुले में बिक रहे मीट मांस को प्रतिबंधित करने के लिए थाना समाधान देश में दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट :- पुष्पेंद्र कुमार वर्मा।
निंदूरा बाराबंकी। कोतवाली कुर्सी में थाना सामाधान दिवस मे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल ने दिया ज्ञापन। सावन मास में खुले में बिक रहे मांस को प्रतिबंधित करने की मांग
बीते 1 जुलाई को फतेहपुर संपूर्ण समाधान दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन दिया गया था, जिसमे सड़क किनारे खुलेआम बिक रहे मांस, मीट को प्रतिबंधित किये जाने की मांग की गई थी, किन्तु पूर्ण रुप से उसका पालन नहीं हो सका। मौजूदा समय में कस्बा टिकैतगंज स्थित बाबा परमहंस दास आश्रम के निकट खुलेआम मांस बेचा जा रहा तो वहीं थोड़ी दूर कुंडवा चौराहे के निकट कस्बे में सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक मांस काटकर जानबूझ कर गंदगी फैलाई जा रही है। कस्बा कुर्सी, उमरा,अनवारी,आदि जगहों पर अभी भी खुलेआम मांस बेचा जा रहा। थाना दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार शरद सिंह ने ज्ञापन प्राप्त के बाद कुर्सी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को निर्देशित किया, कि संबंधित ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए गंदगी फैला रहे दुकानदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन के दौरान उपस्थित बजरंग दल जिला सह संयोजक उमेश यादव, प्रखंड निन्दूरा बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह ,सह संयोजक आशीष सोनी,गौरक्षा प्रमुख कुलदीप यादव,उपाध्यक्ष मिथुन रावत,सनी निगम,इंद्रेश मौर्या आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।