सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो जुआरी गिरफ्तार
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी– जनपद में जुआं खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेश के क्रम मे थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.01.2022 को ग्राम शाहपुर में हार जीत की बाजी लगाते समय 02 अभियुक्तगण 1. अमीन पुत्र नूर मोहम्मद 2. इश्तियाक पुत्र इद्दू निवासीगण शाहपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 अदद ताश के पत्ते व 1305/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 08/2022 धारा 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. का0 प्रिन्स जयसवाल थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. का0 हरिओम, का0 सत्यम राठौर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।