सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 10 जुआरी गिरफ्तार 14340/-रुपये मालफड व 3160/-जमातलाशी बरामद
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 10 जुआरी गिरफ्तार 14340/-रुपये मालफड व 3160/-जमातलाशी बरामद

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 10 जुआरी गिरफ्तार 14340/-रुपये मालफड व 3160/-जमातलाशी बरामद
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी –जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दृष्टिगत थाना थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/12.12.2021 को ग्राम मल्लावा थाना बड्डूपुर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय अभियुक्तों 1. महबूब आलम पुत्र मो0 सैय्याद आलम निवासी मथोर कस्बा पूर्णिया बिहार 2. बब्लू पुत्र कल्लू सलमानी 3. फरहान अहमद पुत्र मो0 खलील निवासीगण मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 4. रामपाल पुत्र सतगुरु वर्मा निवासी गेंदपुरवा मजरे मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 5. फैसल पुत्र असलम खान निवासी मोहल्ला बन्दीपुर कस्बा मल्लावा थाना मल्लावा जनपद हरदोई 6. अली हसन पुत्र इद्दू निवासी अन्धना सिधौली जनपद सीतापुर 7. रिजवान पुत्र मुन्ना निवासी गेंदपुरवा मजरे मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 8. शैलेन्द्र पुत्र केशवराम निवासी कल्याणपुर बिसवां जनपद सीतापुर 9. सर्वजीत पुत्र देशराज निवासी मल्लावा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 10. वकील पुत्र रफीक निवासी मकनपुर बिल्हौर जनपद कानपुर को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से दो गड्डी 52 अदद ताश के पत्ते, 14340/-रुपये मालफड़ व 3160/-रूपये जामातलाशी बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 246-247/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
बरामदगी –
दो गड्डी 52अदद ताश के पत्ते, 14340/-रुपये मालफड व 3160/-रुपये जमातलाशी
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री बलराम, उ0नि0 श्री राधेश्याम गुप्ता थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री राकेश वर्मा, उ0नि0 श्री दीपक कुशवाहा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 रामस्वरुप वर्मा, हे0का0 सुशील कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
5. हे0का0 सलीमुद्दीन, का0 राहुल कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
6. का0 आदित्य कुमार, का0 सौरभ यादव, का0 हनी चौधरी थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।