सार्वजनिक शौचालय निर्माण में प्रधान की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार
रिपोर्ट बाराबंकी ब्यूरो चीफ दिलीप कुमार मिश्रा
फतेहपुर, बाराबंकी। ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय को उचित स्थान पर बनाने को लेकर ग्राम प्रधान के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उप जिलाधिकारी फतेहपुर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञात हो कि ग्राम बसारा के ग्रामीणों ने गांव में बन रहे सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उपजिला अधिकारी को प्राथना पत्र देकर सार्वजनिक शौचालय को सही स्थान गाटा संख्या 904-905 पर बनाने की मांग की है। ग्रामीणों में हरि नारायण शुक्ला राहुल सूरज कुमार विभा सिंह रईस अहमद दिनेश तिवारी संतोष कुमार मोहित तिवारी अतुल कुमार सदानंद सिद्ध नाथ तिवारी रामस्वरूप तिवारी प्रदीप कुमार राजकिशोर विजय कुमार बृजेंद्र कुमार अनिल कुमार तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी करते हुए सार्वजनिक शौचालय को एक ऐसे स्थान पर बनवाया जा रहा है जहां पर आबादी कम है वहीं यह स्थान वह आबादी से दूरी पर भी है ऐसे में यह उपयुक्त स्थान नहीं है। ग्रामीणों ने सार्वजनिक शौचालय के लिए गाटा संख्या 904 – 905 को उपयुक्त स्थान बताते हुए शौचालय बनवाने की सहमति जताई है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी पंकज सिंह को दिए अपने शिकायती पत्र के माध्यम से उक्त गाटा संख्या पर शौचालय बनवाने की मांग करते हुए सहमति जताई है।