Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 300 कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर प्रमाण पत्र किये गये वितरण

डा संदीप तिवारी अधीक्षक द्वारा कोबिड 19 का प्रमाण पत्र वितरण किया गया

रिपोर्टर अटल बिहारी

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर मे अब तक 300 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है आशा बहु आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें से लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र मो० आरीज को डा० संदीप तिवारी ने कई लोगो को प्रमाण पत्र वितरण किया जा चुका है जैसे अरूण कुमार तिवारी फोर्यसिस्ट मो आरिज बिरेन्द्र सिंह. सुपरवाईजर. राजेश तिवारी सुपरवाईजर. डा रत्नेश चोधरी अनुराग. पाठक. आशुतोश पाठक R . B. S. जिसमें चिकित्सा अधिकारी राईश खान अधीक्षक संदीप तिवारी एवं अन्य डाक्टरों की टीम द्वारा लगातार कैंप लगाकर वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है फार्मेसी मोहम्मद आरिज सुपरवाइजर राजेश तिवारी एनम बृजबाला आदि कर्मचारी मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!