Advertisement
बाराबंकी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में हुआ हिप ट्रांसप्लांटेशन

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह

बाराबंकी ।।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेही घाट में आयुष्मान भारत के तहत एक मरीज प्रमोद कुमार उर्म लगभग 48 वर्ष जो की कुल्ले का ऑपरेशन डॉ.मनोज आर्या हड्डी रोग विशेषज्ञ के देखरेख में किया गया जो सफल रहा ,उसी के क्रम में आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट के अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी ने मरीज से हाल-चाल लिए और हिम्मत बनाकर रखने के कहे, उन्होंने बताया कि इलाज बहुत अच्छा चल रहा है बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे ,डॉक्टर टीम में डॉक्टर राजीव टंडन, डॉक्टर रईस खान, ओटी टेक्नीशियन रवि वर्मा, आरोग्य मित्र अमशाद नूर, आर पी पाल, नवीन जी मिश्रा, मोहम्मद आरिज़,राजेश बर्मा अनुराग पाठक आदि लोग मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!