सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
आज उसका बाजार भारतीय जनता पार्टी कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य,श्रीराम कारसेवा समिति के अध्यक्ष,समाजिक कार्यकर्ता स्मृतिशेष साधु शरण चौरसिया की तेराहवीं पुण्यतिथि-श्रद्धांजलि सभा का अयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर पार्टी एवं समाज के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख कर उन्हें नमन किया।भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रताप जायसवाल ने कहा कार्यकर्ताओं के लम्बे संघर्ष का परिणाम है।ऐसी बिभूतिया बिरले पैदा होती है, जिन्हें समाजसेवा,राष्ट्रसेवा की भावना निहित हो।इन्हीं लोगों के द्वारा लगाया बृक्ष आज विशालकाय बटबृक्ष जिसके परिणाम स्वरूप देश व प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार है। आयोजित कार्यक्रम में साधूशरन चौरसिया के जेष्ठ पुत्र व भाजपा निवर्तमान जिला मंत्री एवं अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष शिव शरन चौरसिया ने बताया कि 1951 मे 15 वर्ष की अल्पायु मे ही समाजसेवा के प्रति समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे।1953 मे डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मूकश्मीर मे गिरफ्तारी के बिरोध मे अंदोलन मे सामिल हुए। 1957 मे भारतीय जनसंघ के तहसील संगठन मंत्री बनाए गए।1958 मे नौगढ़ तहसील घेरो अंदोलन,नौगढ़ तहसील में बाढ़,सुखा और अकाल पड़ा था।अंदोलन का संचालन भूमिगत हो कर स्व.हरिश्चंद्र श्रीवास्तव पूर्व वित्त मंत्री कर रहे थे सभी कार्यकर्ताओं को बन्दी बनाकर बस्ती जेल भेज दिया गया बस्ती जेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय,नानाजी देशमुख आदि लोग मिलने गए।साठ के दशक में वर्तमान में सन्तकबीरनगर से विधानसभा चुनाव लडने का निर्देश मिला था परन्तु चुनाव न लडने का फैसला किया।1990 श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जेल में रहे। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत उसका बाजार हेमंत कुमार जायसवाल ने कहा स्व.साधूशरन चौरसिया ने हमेशा जनहित की लडाई लडी थी।उनका व्यकितत्व क्षेत्र में निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता के रूप में रहा। इस अवसर पर भाजपा नेता जयप्रकाश पान्डेय,सुरेन्द्र पान्डेय,श्रीधर पान्डेय,सत्यम पान्डेय,उनके साथ अपने अनुभव को व्यक्त किए,इस अवसर पर व्यपार मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अग्रहरि,जिलाध्यक्ष पि.वर्ग मोर्चा दयाराम लोधी,सत्यप्रकाश राही,अमरेश पाल यादव,शिव कुमार सहानी,आदर्श पान्डेय, रामशंकर लोधी,दिनेश जायसवाल,तारकेश्वर पान्डेय, समीर कश्यप,वासुकीनाथ चौरसिया,धर्मेन्द्र चौरसिया, अभिषेक चौरसिया आदि ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News