Advertisement
बाराबंकी

साधन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष बने गया बक्श

बाराबंकी जिले के बनीकोडर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले साधन सहकारी समितियों में अध्यक्ष एवं अन्य पदों का चुनाव किया गया।रविवार को विकासखंड बनीकोडर की साधन सहकारी समिति लिमिटेड खुशेहटी के अध्यक्ष पद पर गया बक्श सिंह तोरई गांव को निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर विवेक प्रताप सिंह,अजय सिंह,अर्जुन वर्मा,धनंजय सिंह अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों बधाई दी।और उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!