बाराबंकी
साधन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष बने गया बक्श

बाराबंकी जिले के बनीकोडर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले साधन सहकारी समितियों में अध्यक्ष एवं अन्य पदों का चुनाव किया गया।रविवार को विकासखंड बनीकोडर की साधन सहकारी समिति लिमिटेड खुशेहटी के अध्यक्ष पद पर गया बक्श सिंह तोरई गांव को निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर विवेक प्रताप सिंह,अजय सिंह,अर्जुन वर्मा,धनंजय सिंह अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों बधाई दी।और उज्जवल कार्यकाल की कामना की।