साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्राड करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से सिमकार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटाप व एक अदद मोटर साइकिल बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.01.2022 को साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 911-913/2021 धारा 419/420/467/468/471/504/506/411/120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त राजकुमार कुशवाहा उर्फ आर्यन पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी 74क गरुड़नगर वार्ड नं0 16 कस्बा व थाना पडरौना जनपद कुशीनगर को हिन्द हास्पिटल हाइवे फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 51 अदद सिम, 03 अदद मोबाइल, 03 अदद लैपटाप, एक अदद मोटर साइकिल होण्डा एसपी 125 बिना नम्बर, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक व 01 चेकबुक आदि बरामद किया गया। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
राजकुमार कुशवाहा उर्फ आर्यन पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी 74क गरुड़नगर वार्ड नं0 16 कस्बा व थाना पडरौना जनपद कुशीनगर
बरामदगी-
1. 51 अदद सिम
2. 03 अदद मोबाइल
3. 03 अदद लैपटाप
4. एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चेकबुक आदि
5. एक अदद मोटर साइकिल होण्डा एसपी 125 बिना नम्बर
पुलिस टीम-
कोतवाली नगर पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री सुरेश कुमार पाण्डेय जनपद बाराबंकी।
2. अति0 प्रभारी निरीक्षक श्री अभिमन्नु मल्ल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. व0उ0नि0 अमित मिश्रा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
5. का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
साइबर सेल टीम-
1. साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 रमाकान्त भारतीय जनपद बाराबंकी।
2. का0 कुलदीप यादव, का0 अभिषेक चपराणा साइबर सेल जनपद बाराबंकी।
3. का0 राजन यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी।