साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 10,000 /- रुपये शतप्रतिशत वापस कराये गये।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में साइबर सेल इटावा द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 10,000 /- रुपये पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 10,000 /- रुपये शतप्रतिशत वापस कराये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
प्रार्थी कुलदीप यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह यादव, निवासी-191. जवाहर रोड भरथना, जनपद इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 17.1.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के जरिये 10,000/- रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा साइबर सैल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी / पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 06.05.2023 को पीड़ित के 10,000 /- रुपये वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
साइबर सेल टीम :-
1.निरीक्षक विनोद यादव प्रभारी साइबर सैल।
2.उप निरीक्षक प्रमोद कुमार साइबर सैल।
3.कांस्टेबल अभय यादव,साइबर सैल।
4.कांस्टेबल बृजेश कुमार गोला,साइबर सैल।
5.कांस्टेबल आदित्य देओल साइबर सैल।
6.कांस्टेबल उपेंद्र चौहान,साइबर सैल।
7.कांस्टेबल दीपक कुमार मय टीम।