
“जन सहयोग से तालाब के चारों ओर बनाए जाएंगे मंदिर”
रिपोर्ट:- शिवा वर्मा।
बाराबकी। नगर स्थित धरोहर तालाब का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा सीतापुर स्थित मिश्रिख तीर्थ में बने चक्र कुंड की तरह हो रहा है। नगर व जनपद वासी यहां बहुत जल्दी पर्यटन के रूप में भव्य सरोवर का आनंद लेंगे। आज बृहस्पतिवार को जनपद के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, चेयरमैन शशी श्रीवास्तव व पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने निर्माणाधीन सरोवर का निरीक्षण किया, जिसमें पालिका के समस्त सभासद गण व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सांसद ने पत्रकार वार्ता भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने बताया सरोवर की भव्यता को बढ़ाने के लिए जन सहयोग लिया जाएगा, उन्होंने बताया तालाब के किनारे एक हिस्से में अपने निजी खर्चे पर व्यास गद्दी का निर्माण कराएंगे। उपेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं को बताया तालाब निर्माण से पूर्व यहां की स्थिति बहुत दयनीय थी लोग तालाब तक पहुंच नहीं सकते थे, लोगों के घरों का गंदा पानी तथा दलदल तालाब की पहचान बन चुकी थी परंतु आज यहां आकर अचंभित हो उठा इतना अच्छा स्वरूप कैसे हो गया, उन्होंने इसके लिए पालिका अध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की। सरोवर के चारों ओर जनसहयोग से मंदिर की स्थापना होना भी प्रशंसनीय है, इसके लिए व्यापार मंडल के विनोद गाबा, राजीव गुप्ता “बब्बी”, डाoवीरेंद्र सिंह पटेल तथा बबलू पांडे ने मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना सराहनीय कार्य है। उपेंद्र रावत ने कहा अपनी निधि से भी जरूरी कार्य करवाऊंगा यदि सरकारी कोई अड़चन ना हुई तो। सांसद व पालिका चेयरमैन ने जनमानस से सरोवर निर्माण हेतु सहयोग की अपील भी की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभासदों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, बाल्मीकि समाज के लोगों तथा नगर के गणमान्य लोगों द्वारा सांसद व पालिका चेयरमैन का फूल मालाओं से वा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सभासद संघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू”, युवहाहा सुशील गुप्ता, पंकज मिश्रा, सादिक हुसैन, संजय जयसवाल, संजय निगम, गोविंदा, बाबुल, चंद प्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद, मोहम्मद फैसल, आलोक वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।