सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया का ऐसा सपना है……….!

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 12.03.2023 को महामहिम राष्ट्रपति अभिभाषण विषयक शक्ति केन्द्रों पर संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत मण्डल कोठी के शक्ति केंद्र कोठी में एच एल वी पब्लिक इन्टर कालेज कोठी, मण्डल सिद्धौर के शक्ति केंद्र टेंडवा (सिद्धौर) के सिद्धेदात्री माता मंदिर, मण्डल हरख के शक्ति केंद्र मानपुर (हरख ) के पंचायत भवन में माननीया महामहिम राष्ट्रपति श्री मती दौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण विषयों पर बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अभिभाषण से जुड़े समवेत सत्र के सम्बोधित वचनों को देश की आजादी के 75 वर्ष पुरे करके आजादी के अमृत काल में प्रवेश करने वाले गौरव शाली अतीत पर्व के प्रेरणा रूपी शब्दों को पढ़ कर सुनाया । सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया का ऐसा सपना है कि हमारा भारत ऐसा हो की इसमें गरीबी न हो जिसका मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त हो, जिसकी युवा शक्ति और नारी शक्ति समाज एवं राष्ट्र को दिशा देने के लिए सबसे आगे खड़ी हो । एक ऐसा भारत जिसकी विविधता और अधिक उज्ज्वल हो जिसकी एकता और अधिक अटल हो । आजादी के 100 वर्ष पुरे होने पर जब इस सच्चाई को जीवंत करेगा तो निश्चित रूप से उस भव्य निर्माण की नीव का अवलोकन करेगा ।
मा० सांसद श्री रावत ने कहा कि इसलिए आज अमृत काल का यह समय यह काल खण्ड बहुत महत्वपूर्ण हो गया है । कि महिलाओं के सामने से हर बाधा दूर करने वाली प्रगति के साथ ही प्रकृति का भी संरक्षण करने वाली विरासत के साथ ही आधुनिकता को बढ़ावा देने वाली अपनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से जनकल्याण को सर्वोपरि रखने वाली परिवर्तन की इच्छा शक्ति दिखाने वाली आतंकवाद पर कठोर प्रहार करने वाली निर्णायक सरकार होने का लाभ सकार हो सकेगा , 2047 तक एक ऐसा भारत जो पुरे विश्व का नेतृत्व करे ऐसी सरकार जनता के बीच में समर्पित होकर कार्य करने के लिए संकल्पित है ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कोठी कौशलेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष कि.मो. राजेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सिद्धौर प्रवीण सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, अनुज गुप्ता, राम तीर्थ गुप्ता, शिवकुमार कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।