सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत……….अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 10.09.2023 को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विधानसभा सदर के विकास खण्ड बंकी के ग्राम पंचायत सुरसंडा में घर- घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की ।
आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महान भारत के पुनर्निर्माण में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जन- जन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है।
2047 में भारत को विकसित देश की कतार में खड़ा करने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्ध विरासत के साथ विकास का जो ताना बाना बुना है वह मेरी माटी मेरा देश अभियान उसी का हिस्सा है।
इसके उपरांत सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। तिरंगा लिए ग्रामीण भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बंकी संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, जिलाध्यक्ष पारख महासंघ सुशील रावत, आयुष भट्ट, शशी कुमार गुप्ता, सूरज भान सिंह, प्रधान आशा देवी, धीरज कुमार, सूरज जायसवाल, जगजीवन वर्मा, ज्ञान सिंह सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।