सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने फ्री स्वास्थ्य कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। लक्ष्य लोधेश्वर धाम के सौजन्य से बाराबंकी पाली क्लीनिक एंड रेजिडेंसी के द्वारा जीआईसी ऑडिटोरियम जिला अस्पताल के सामने चल रहे मेले में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने फ्री स्वास्थ्य कैंप का फीता काटकर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने बताया विगत 30 वर्षों से बाराबंकी नर्सिंग होम अब पॉलीक्लिनिक ही नहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से 6 वेंटिलेटर एवं आईसीयू युक्त जनपद का पहला अस्पताल बना है जहां पर मरीजों का सिर्फ इलाज ही नहीं होता यहां पर गरीब मरीजों का विशेष ध्यान दिया जाता है उन्हें बहुत ही रियायती दर पर जांच एवं इलाज किया जाता है यहां तक जो गरीब मरीज होते हैं उन्हें रियायती दर पर उपचार के साथ-साथ भोजन भी दिया जाता है इसकी सराहना पूर्व में भी आम जनमानस तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की थी l
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उत्तम राजपूत ने बताया इस कैंप में सिर्फ निशुल्क उपचार एवं औषधि वितरण ही नहीं हो रहा है साथ ही महत्वपूर्ण एवं महंगी जांच ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर, शरीर में चर्बी, मसल परसेंटेज, मास, बॉडी वाटर, कैलोरी, वजन भी किया जा रहा है l
मुफ्त औषधि वितरण में गिरजा फार्मा के फाउंडर राजेश जी का विशेष योगदान चल रहा है उनकी तरफ से काफी महंगी- महंगी औषधियां जो अभी तक गरीब समुदाय के मरीज नहीं खरीद पा रहे थे मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं उन्होंने कहा यह समय दुआएं कमाने का है पैसा तो सभी कमाते हैं जो भी असहाय निर्बल दुर्बल मरीज हैं उन्हें हमारा मानवता का नैतिक कर्तव्य है स्वस्थ बनाने का इसी क्रम में लक्ष्य लोधेश्वर धाम के अध्यक्ष रामखेलावन लोधी जी ने बताया यदि इसी प्रकार संपूर्ण जनमानस का सहयोग रहा तो वह दिन दूर नहीं रामराज्य वापस आ सकता है l
बाराबंकी पाली क्लीनिक और रेजिडेंसी प्रदेश के सर्वोच्च पद डायरेक्टर जनरल से सेवा मुक्त हो चुके डॉक्टर बद्री विशाल ने अवगत कराया स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों के छोटे से बड़े पद तक वह पदस्थ रह चुके हैं उन्होंने बहुत ही करीब से गांव गरीब किसान, झुग्गी झोपड़ी के इंसान को बीमारियों से तंग आकर अपनी जड़ जमीन को बेचते हुए तथा कुछ लोगों को तो सुसाइड करते हुए भी सुना है रिटायरमेंट के बाद हमारा लक्ष्य -लक्ष्य दो लोधेश्वर धाम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एवं बाराबंकी पॉलीक्लिनिक को पूर्ण सहयोग देना है जिससे कोई भी उपचार से विहीन ना हो सके l इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया आज भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत सारी आयुष्मान जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं तथा उनकी मदद हेतु अलग-अलग टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं सिर्फ जानकारी का अभाव है नहीं तो आज वह सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा गरीब इंसानों को उपलब्ध कराई जा रही है इनसे भी उनका मुफ्त इलाज संभव है l इसी क्रम में संस्था के जी.एम. पद पर आसीन न्यूरो सर्जन डॉ वरदान पांडे ने अवगत कराया अब तक बाराबंकी में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए बाराबंकी में कोई भी न्यूरो सर्जन नहीं था परंतु अब बाराबंकी नर्सिंग होम में वह सारी सुविधाएं मिलेंगी और बहुत कम दामों में ट्रामा सेंटर जैसी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध है यह बाराबंकी के निवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धता है अब उन्हें आनन-फानन में लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा क्योंकि अधिकतर जाने तो लखनऊ में लगने वाले जाम के द्वारा समय से अस्पताल मरीज न पहुंच पाने के कारण हो जाती थी, डॉ वरदान पांडे ने यह भी बताया बाराबंकी नर्सिंग होम लगभग 30 वर्षों से बहुत ही कम दामों पर समाज को सेवा दे रहा था यह भी वरदान बना हुआ है l सांसद जी का स्वागत करते हुए रिटायर्ड चिकित्सा अधिकारी राम आसरे वर्मा ने औषधियों की गुणवत्ता बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता से अवगत कराया उन्होंने बताया संस्थान में सभी दवाएं उच्च गुणवत्ता युक्त ही दी जा रही हैं मरीज अमीर हो या गरीब सबको मानवता के साथ सभी सुविधाएं दी जा रही है इसी क्रम में स्वास्तिक पेट्रोल पंप के मालिक दीपक जैन ने संस्था को समय-समय पर हर प्रकार की आर्थिक मदद देने का आश्वासन किया इससे पूर्व में भी वह संस्था को हर प्रकार से लाभ पहुंचाते रहे हैं साथ ही उनका समाज में एक्सीडेंटल मरीजों को बचाने के लिए नेत्रहीन बालकों को रोशनी देने के लिए, करोना काल में मुफ्त मास्क, पानी की बोतल भोजन उपलब्ध कराने के लिए तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में उनका बड़ा ही सराहनीय योगदान रहा है
इस कार्यक्रम में साईं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक नवीन सिंह ने बताया सांसद जी के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर समाज के कोने-कोने से जो भी दीन हीन गरीब मरीज मिलेंगे उनको संस्था के बारे में अवगत कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो तन मन धन से हम संस्था की मदद करेंगे l
कैंप के उद्घाटन अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्य एडवोकेट मनोज राजपूत ने बताया यह मेला 26 जून तक चलना है तब तक निरंतर या कैंप सेवा देता रहेगा जिससे संपूर्ण जनमानस के साथ-साथ हमारे संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी लाभान्वित होंगे l
मेले का प्रबंध संचालन करवा रहे सलमान जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मेले में आए हुए सदस्यों के साथ जो अपनी दुकानें लगाएं हैं वह कहीं अन्य नहीं जा सकते उनके लिए यह मुफ्त का कैंप बहुत ही मुफीद साबित हो रहा है हम इस संस्था को पुरजोर सहयोग करेंगे संस्था इसी प्रकार सभी को जब तक मेला चल रहा है मुफ्त की सेवाएं देता रहे l
इस कार्यक्रम में शिवम श्रीवास्तव, नर्सिंग स्टाफ- सुनीता चौधरी, कपिल देव, सूरज गौतम,डॉ अशोक यादव, दीपक नरेंद्र संजय नीरज रावत वीरेंद्र चौहान, उधौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लैब टेक्नीशियन कमल चंद्रा, बड़ागांव से रोहित राय, बदोसराय से ओम प्रकाश गौतम, राम सजीवन, हिंदू वाहिनी से पदाधिकारी अमन मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l