सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर मारफीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार। [05.110 किलोग्राम मारफीन]

सर्विलांस / थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर मारफीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 05.110 कि 0 ग्रा 0 मारफीन ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 15 करोड़ ) व घटना कारित करने में प्रयक्त कार बरामद ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
बाराबंकी पलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ 0 अवधेश सिंह के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम व थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.06.2021 को सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 03 अभियुक्तों
1. अवधेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र दांगी निवासी चौथा थाना पथरगड्डा जनपद चतरा , झारखण्ड ,
2. सद्दाम उर्फ अफसार अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी पारा इब्राहिम थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ,
3 . कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र स्व 0 शिवनरेश निवासी 4/697 सेक्टर म जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ को दादन चौराहा थाना मोहम्मदपुरखाला से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के पास से 05.110 किलोग्राम मारफीन व तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु 0 अ 0 स 0 199/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त अवधेश मारफीन तस्करी का सरगना है और इसके द्वारा बड़े पैमाने पर क्रूड माल / फाइन मारफीन / अफीम की सप्लाई झारखंड से अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हरियाणा , पंजाब आदि में की जाती है । अवधेश के पिता एवं सद्दाम के मामा झारखण्ड में एनडीपीएस के मुकदमें में करीब 04 साल से जेल में बन्द हैं , जेल में मिलाई के दौरान अवधेश और सद्दाम की मुलाकात हुई थी तभी से दोनों इस अवैध कारोबार में संलिप्त है । अभियुक्त सद्दाम व कृष्ण कुमार झारखंड से मारफीन लाते है और बाराबंकी , लखनऊ , अयोध्या , गोण्डा आदि जनपदों में सप्लाई करते है । अभियुक्त सद्दाम व कृष्ण कुमार झारखंड से मारफीन लाने के लिए गये थे लेकिन पूरा पैसा ने दे पाने के कारण अवधेश से कहा कि तुम मेरे साथ चलो पैसे भी ले लेना और मारफीन की सप्लाई भी करवा देगें इस पर अवधेश इन लोगों के साथ पैसे लेने एवं मारफीन सप्लाई करने के लिए स्वयं यहां आया था और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अवधेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र दांगी निवासी चौथा थाना पथरगड्डा जनपद चतरा , झारखण्ड । उम्र -24 वर्ष ( सरगना )
2. सद्दाम उर्फ अफसार अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी पारा इब्राहिम थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी । उम्र -29 वर्ष
3. कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र स्व 0 शिवनरेश निवासी 4/697 सेक्टर म जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ । उग्र -38 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. 05.110 कि 0 ग्रा अवैध मारफीन ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग -15 करोड़ रूपये )
2. स्विफ्ट डिजायर UP32 KL 7436 ( तस्करी में प्रयुक्त )
पुलिस टीम
1. निरीक्षक अक्षय कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
2. प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी ।
3. उ 0 नि 0 श्री मुन्ना कुमार , उ 0 नि 0 सन्दीप दुबे सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
4. व 0 उ 0 नि 0 प्रवीण मिश्रा , उ 0 नि 0 जुनैद आलम थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी
5. हे 0 का 0 बलिकरन , का 0 शैलेश सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
6. का 0 सुनील कुमार , का 0 बृजेश , का 0 मनीष सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
7. का 0 वीरेन्द्र कुमार , का 0 सूरज तिवारी थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी ।
8. का 0 मनोज कुमार , का 0 सुभाष यादव थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी ।