Advertisement
बाराबंकी

सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल मय तरल पदार्थ किया गया बरामद

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/देवीपाटन 
दिनांक-30.11.2022 को रामरूप पुत्र बहाऊ निवासी चकहार रेंदुवा पल्हरी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा अपने पुत्र गोविन्द यादव उम्र 17 वर्ष के गायब होने के सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 700/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया गया। दिनांक 08.12.2022 को गोविन्द यादव का शव जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर कलां के जंगल में नहर पटरी के किनारे से बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की गहन जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये थे जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर साक्ष्य संकलन किया गया। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दिनांक 27.08.2023 को हत्या की घटना कारित करने वाले मास्टर माइंड एक बाल अपचारी (उम्र करीब 17 वर्ष) को दुंदपुरवा चौराहे के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल मय तरल पदार्थ के बरामद किया गया।
पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि बाल अपचारी व मृतक के मध्य एक लड़की से प्रेम-सम्बन्ध को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर बाल अपचारी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक को कार से जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुबारकपुर कलां के जंगल में शारदा सहायक नहर के पास झाड़ियों में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को छिपा दिया गया और उसकी पहचान छुपाने के आशय से मृतक के चेहरे आदि पर तेजाब डाल दिया था। पूछताछ व प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।

बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल मय तरल पदार्थ

पुलिस टीम-
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 श्री रमाकान्त भारतीय प्रभारी सर्विलांस टीम
3. हे0का0 रामआधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
4. हे0का0 अनुज कुमार, हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 पवन गौतम
5. का0 जरनैल सिंह, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 शैलेन्द्र कुमार

थाना देवा टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री शशिकान्त सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 फूलचन्द यादव, का0 शिवबहादुर सिंह थाना देवा जनपद बाराबंकी।
4. का0 हरवंश कुमार थाना देवा जनपद बाराबंकी

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!