सर्राफें की दुकान से जेवरात उड़ाने वाले ठगों को थाना फखरपुर व लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त टीम नें किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बहराइच। थाना फखरपुर पुलिस ने दिनाँक 11.04.2023 को थाना फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे पर स्थित वीना ज्वैलर्स के मालिक परमेश कुमार पाठक पुत्र शिव नारायन पाठक निवासी टेड़वा अल्पीमिश्र थाना फखरपुर जनपद बहराइच को झांसा देकर सोने के जेवरात उड़ाने वाले ठगों के बारे मे पतारसी सुरागरसी की जा रही थी जिसके क्रम मे आज दिनाँक 15.04.2023 को थाना फखरपुर पुलिस व जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना मे संलिप्त अभियुक्तगणो को थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के कठिनी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित जेवरातों की शत प्रतिशत बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तगण व उनके पास से बरामद जेवरातों की पहचान वादी मुकदमा परमेश कुमार पाठक ने स्वंय किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अभयस्त ठग है और उनके द्वारा जनपद बहराइच के अलावा जनपद लखीमपुर खीरी व हरदोई में भी इसी प्रकार की घटनाएं कारित की गई है जिनकों उन्होंने पूँछताछ के दौरान स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता :-
1. आबिद पुत्र साहिल निवासी ठण्डी सड़क मेहदी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रुखाबाद।
2. निसार पुत्र शाहजन उर्फ जाफर निवासी ठण्डी सड़क मेहदी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद फर्रुखाबाद।
पुलिस टीम :-
1. उपनिरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी थाना फखरपुर जनपद बहराइच।
2. कांस्टेबल दिग्विजय चौधरी थाना फखरपुर जनपद बहराइच। 3. थाना मोहम्मदी पुलिस व स्वाट टीम जनपद लखीमपुर खीरी।