Advertisement
मथुरा

सरकारी राशन की दुकान पर हुए झगडे में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

मथुरा।बरसाना पुलिस द्वारा ग्राम गाजीपुर में सरकारी राशन की दुकान पर हुए झगडे में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उप निरी 0 जितेन्द्र सिंह थाना बरसाना जनपद मथुरा ने मुखबिर की सूचना पर मय टीम के दिनांक 15.05.2021 को प्रथम पक्ष के रामगोपाल आदि तथा द्वितीय पक्ष के चतुर्भुज आदि द्वारा सरकारी राशन की दुकान वाली गली में सस्ते गल्ले का राशन बांटने को लेकर अपने अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट करना , गाली गलौज करना , जान से मारने की धमकी देना तथा तथा कोविड -19 महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के संबध में में पंजीकृत मु 0 अ 0 स 0 162/21 धारा 147/149/323/504/ 506/ 452/188/269/270 भादवि में वांछित अभियुक्तगण
1. रामगोपाल पुत्र चरन सिंह उम्र 30 वर्ष
2. रामनारायण पुत्र चरन सिंह उम्र 35 वर्ष निगण गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा
3. चतुर्भुज पुत्र टीकाराम उम्र 52 वर्ष 4.विस्सू पुत्र जुगल किशोर उम्र 40 वर्ष नि 0 गण गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा को दिनांक 16.05.2021 को समय करीब 02.10 बजे जीपुर अभिगण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया । अभिगण को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामगोपाल पुत्र चरन सिंह उम्र 30 वर्ष नि 0 गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा
2. रामनारायण पुत्र चरन सिंह उम्र 35 वर्ष नि 0 गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा
3. चतुर्भुज पुत्र टीकाराम उम्र 52 वर्ष नि 0 गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा
4.विस्सू पुत्र जुगल किशोर उम्र 40 वर्ष नि 0 गाजीपुर थाना बरसाना मथुरा वांछित अभियोग 1. मु 0 अ 0 सं 0 162/21 धारा 147/149/323/504/506/452/188/269/270 भादवि गिरफ्तार करने वाली टीम 1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा 2. उ 0 नि 0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना बरसाना मथुरा
3. उ 0 नि 0 श्री चमनशर्मा थाना बरसाना मथुरा
4. हे 0 का 0 606 यतेन्द्र सिंह थाना बरसाना मथुरा
5. है 0 का 0 1362 धर्मेन्द्र थाना बरसाना मथुरा
6. का 0 1763 सुनील थाना बरसाना मथुरा

advertisement
Back to top button
error: Sorry !!