
रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जागो री जागो ने जिला महिला अस्पताल में बांटे बेबी हाइजिन किट एवं फल महिला सशक्ति करण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सरकारी प्रयासों में धनात्मकता आए काम कर रही सामाजिक संस्था जागो री जागो के आयोजन में सरकारी अस्पताल में प्रसव कराए,बेटी होने पर खुशी मनाएं मासिक कार्यक्रमानुगत जिला महिला अस्पताल में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बाला चतुर्वेदी द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के उद्देश्य से जागो री जागो के आयोजन में किए जा रहे प्रसूता महिलाओ में फल एवं नवजात कन्याओं के लिए सुरक्षार्थ बेबी हाइजिन किट वितरण कार्य में सहभागिता कर सराहना करते हुए कहा कि महिलाओ में संस्थागत प्रसव कराने के प्रति सकारात्मक सोच आएगी।
इस अवसर पर वालेंटियर रेखा ग्राम नानमऊ, राजिया,पारुल,नेहा ग्राम मंजीठा,श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी मानसी यादव के साथ आई छात्राओं ने बेड पर जाकर 100 फल पैकेट सेब,संतरा,
केला,ब्रेड,सूखा दूध,बिस्कुट और 30नवजात कन्याओं को सुरक्षार्थ बेबी हाइजिन किट निःशुल्क वितरण किया गया।
सोनिया वर्मा एवं मानसी यादव ने प्रसूताओं को 6माह तक शिशुओं को अपना दूध पिलाकर बचपन में स्वस्थ बनाएं, स्तनपान के सही तरीके के फायदे और स्वयं भी हरी साग सब्जी,फल अपने भोजन में अधिक से अधिक और हर घंटे कुछ ना कुछ खाएं आदि पोषण तथा स्वच्छता के प्रति परामर्श देकर जागरूक किया गया। वितरण से पूर्व कार्यक्रम सहयात्री चंद्र किशोर वर्मा प्रबंधक श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स महाविद्यालय का सम्मान पत्र एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश के साथ धर्मेन्द्र कुमार पटेल,
प्रताप सिंह,पंकज गुप्ता पंकी,मनीष मेहरोत्रा,राजू पटेल सहयात्रियों की विशेष उपस्थित रही।