सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
जनपद सिद्धार्थनगर में समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा थाना मोहाना एवं कपिलवस्तु में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना तथा उसके अविलम्ब यथोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । महोदय के आदेशानुसार समाधान दिवस पर जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीमें बनाकर समस्याओं के समाधान हेतु तुरन्त आवश्यक कार्यवाही हेतू आदेशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को जनता की प्रत्येक समस्याओं को सुनने उसको अविलम्ब निवारण करने, किसी भी प्रकार का भेद-भाव न किये जानें का कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया ।
UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.