उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी वा अध्यक्ष व्यापार मण्डल ने बाटा मास्क वा भोजन किया लोगो को जागरूक

सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ ( विजय पाल चतुर्वेदी)
व्यापार मण्डल के संरक्षक सुधीर त्रिपाठी वा बिस्कोहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रविवार को डेगहर गाँव पहुँच कर सभी गाँव वालों का हाथ सेनेटाइज करा के सभी को मास्क उपलब्ध कराया वा गाँव वालों को हाथ धोने के तरीके सोसल डिस्टेंसिंग वा लॉकडाउन का पालन कर के कोरोनारूपी महामारी से लड़ने के लिए जागरूक किया, वही मुम्बई से आए कुछ लोग जो स्वंय कि मर्जी से कोरांटाइन में प्राथमिक विद्यालय में रह रहे है उन्हें भी पका हुआ भोजन,मास्क वा बिस्कुट उपलब्ध करा के कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया सुधीर त्रिपाठी ने कहाँ की जागरूकता ही इस बिमारी का इलाज है हमें सरकार का सहयोग कर के राष्ट्र हित मे अपना योगदान देना चाहिए इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ युवा भाजपा नेता अरुण त्रिपाठी मौजूद रहे