Advertisement
अब तकअभी तकहमीरपुर

समाजसेवी नवल राजपूत ने गरीबों को बाटे कंबल

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

हमीरपुर।सोमवार को क्षेत्र के गुटक्वारा गांव में समाजसेवी नवल राजपूत ने भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सैकड़ों गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किये
कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों में खुशी छलक उठी। नबल राजपूत ने बताया कि सोमवार को उसके भाई राकेश राजपूत का जन्मदिन था जन्मदिन में कुछ खास करने को लेकर उसने गांव के गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। जिसमे रामाधार साहू , भूपत , गोपाल पासवान मूरलीधर शिवराती सुखलाल मोहन लाल , मेघा किस्सी दुर्जी सहित 70 गरीबों को कंबल बांटे। इस मौके पर अजेश राजपूत कामता राजपूत रोबिन सिंह तिलक राजपूत हरचरन फौजी रामहेत राजपूत अनिल श्रीवास आदि मौजूद रहे ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!