
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
हमीरपुर।सोमवार को क्षेत्र के गुटक्वारा गांव में समाजसेवी नवल राजपूत ने भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सैकड़ों गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किये
कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों में खुशी छलक उठी। नबल राजपूत ने बताया कि सोमवार को उसके भाई राकेश राजपूत का जन्मदिन था जन्मदिन में कुछ खास करने को लेकर उसने गांव के गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। जिसमे रामाधार साहू , भूपत , गोपाल पासवान मूरलीधर शिवराती सुखलाल मोहन लाल , मेघा किस्सी दुर्जी सहित 70 गरीबों को कंबल बांटे। इस मौके पर अजेश राजपूत कामता राजपूत रोबिन सिंह तिलक राजपूत हरचरन फौजी रामहेत राजपूत अनिल श्रीवास आदि मौजूद रहे ।