
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
कोठी बाराबंकी समाजसेवी दिलीप जी परमार जी को भाजपा कोठी मंडल का मंडल मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों का द्वारा अपार प्रेम व बधाई का लगातार तांता लगा हुआ है रवि भारती जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा, अंबुज सिंह जिला
कोषाध्यक्ष करणी सेना भारत, अनूप सिंह जिला प्रभारी करणी सेना, व पत्रकार दीपक सिंह व सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने घर जाकर
फूल माला पहनाकर बधाई दी, आपको दिलीप सिंह परमार जी बारे में संक्षिप्त परिचय करा देते हैं कोठी कस्बे के मदारपुर रोशन जमा निवासी पर परमार जी शुरू से ही कोठी क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में विख्यात है कोरोना काल में कई क्षेत्रों में जा जाकर गरीब व आसहायो को भोजन वितरण सब्जी -फल वितरण, हैंड
सेनीटाइजर व मास्क वितरण मासिक वितरण किया था|