समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर द्वारा मिशन एक सप्ताह 2001 वृक्षारोपण व वृक्षवितरण आज तृतीय दिवस भी रहा जारी

शमीम की रिपोर्ट
रामनगर बाराबंकी।समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर सुपुत्र श्रीमती गुड़िया गौतम पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी सूरतगंज प्रथम ने आज वृक्षारोपण के तृतीय दिवस पर ग्राम सभा लोधौरा ग्राम लम्बापुर मंगतही में क़रीब 200 वृक्षारोपण व वृक्ष वितरित किए साथ ही भास्कर ने कहाँ के ये मेरा वृक्षारोपण का आज तीसरा दिन हे इससे मिली ख़ुसी में आप सभी से साझा कर रहा हु हमारी ग्राम पंचायत लोधौरा के प्रत्येक घर में वृक्ष पहुँचाने व वृक्षारोपण करने से लोगों के चेहरे खिल रहें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा हैं आने वाले नव वर्ष में हमारे नाम से हाजरो की संख्या में वृक्ष और पूरी ग्राम सभा हरियाली से लहलहाती नजर आएगी…
भास्कर ने अंत में सभी से यही निवेदन किया के आप सभी अपने गाँव में अपने घर में अपने दफ़्तर के बाहर प्रतिष्ठान के बाहर कम से कम एक *वृक्ष* ज़रूर लगाए..
इस अवसर पर ग्राम सभा लोधौरा के बी०डी०सी० सतीश यादव नन्हें यादव रामशरन यादव अजय यादव राजे यादव परमेसुर यादव चंद्रेश यादव पप्पू यादव अनवर अली ताज अली मुस्तफ़ा मुशारफ़ छब्बन देशराज चंदन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें