अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने नवागत प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह का किया स्वागत छात्र नेताओं ने फूल माला से लादा
रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ- विजय पाल चतुर्वेदी
शिवपति पी.जी. कॉलेज शोहरतगढ़ में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने नवागत प्राचार्य अरविंद सिंह का माला पहनाकर अभिवादन किया।समाजवादी छात्र सभा छात्रनेता नीरज यादव के अगुवाई में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर नवागत प्राचार्य अरविंद सिंह को सम्मानित किया। नए कार्यकाल की बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल यादव ने माल्यार्पण कर कहा कि आपके प्राचार्य बनने से कॉलेज में पठन- पठान का माहौल एवं महाविद्यालय का विकास होगा। स्वागत समारोह के दौरान आकाश गोस्वामी, आदर्श शुक्ल, छात्र नेता मंजर हुसैन,संजय शर्मा, जायेंद्र पांडेय,जीतू यादव, राहुल शर्मा सहित तमाम छात्र एवं साथी मौजूद रहे।