Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

समग्र शिक्षा अभियान(विज्ञान प्रदर्शनी) कार्यक्रम का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।समग्र शिक्षा अभियान(विज्ञान प्रदर्शनी) कार्यक्रम के विद्यालय स्तरीय आयोजन जमीलुर्र-रहमान किदवई इस्लामिया गल्र्स इण्टर कालेज कम्पनीबाग, बाराबंकी विद्यालय प्रागंण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री आरती वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती तरब किदवाई द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या अतिथि के रूप में सुश्री उजमा नौमानी एवं अभिभावकगण उपस्थित हुए एवं जिसमें कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित के माॅडल प्रदर्शनी अध्यापिका सुश्री शाहिदा खातून, अध्यापिका श्रीमती तलब जहां, श्रीमती अनीता गुप्ता एवं कु0आयशा खातून ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्यालय की छात्रा कु0अफीफा बानो कक्ष 9 व द्वितीय स्थान पर जानवी वर्मा कक्षा 10 तथा तृतीय स्थान पर कु0 रूचि तिवारी कक्षा 10 घोषित किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न माॅडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। साथ ही विद्युत ऊजाए चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की, विभिन्न प्रकार की मिट्टी आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रधानाचार्या श्रीमती इकबाल फातिमा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों तथा प्रतिभागी छात्राओं को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कु0जकिया सुल्ताना, हितेन्द्र कुमार, श्रीमती शदां इमरोज़, श्रीमती नीलम वर्मा, कु0दिव्या गुप्ता, कु0प्रियांशी श्रीवास्तव, नूर फामिमा, श्रीमती जबी अब्बासी, शबीह फातिमा सहित अन्य अध्यापिकागण मौजूद रही।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!