
रिपोर्ट-: शिवा वर्मा (संपादक)
थाना सरायख्वाजा की मिशन शक्ति दीदी के प्रयास स्कूल/विद्यालय आने –जाने वाली लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों से छुटकारा दिलवाया गया तथा उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवायी अमल में लायी गयी ।
मा. मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति चरण 4.0 का शुभारम्भ किया गया, जिसमें नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन का नारा देते हुये उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव/मौहल्ले में मिशन शक्ति द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है । डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में सरायख्वाजा की मिशन शक्ति टीम भ्रमण/चौपाल लगा कर स्कूल/विद्यालय में महिलाओं/ बालिकाओं को जागरुक किया गया । एक विद्यालय की लड़कियों एवं स्टॉफ द्वारा बताया गया कि स्कूल आने जाने वाले रास्ते पर कुछ मनचलों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं पर फत्तिया कसी जाती है । जिससे वह काफी परेशान रहती है और हमेशा डरभय बना रहता है । इस सूचना पर मिशन शक्ति टीम एवं थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा गया जहाँ 2-3 लड़के मौजूद मिले । जिन्हे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ कर पूछताछ किया गया तो अपने गलती की माफी मांगने लगे और कहे की हमसे गलती हो गयी है, माफ कर दीजिए अब दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगें । मनचले व्यक्ति को शक्ति दीदी टीम द्वारा कठोर चेतावनी दी गयी कि भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करेगें तथा उसके विरूद्ध संबन्धित अधिकारी से मिलकर निरोधात्मक कार्यवाही करायी गयी । अब बालिकाएं सकुशल हंसी-खुशी से बिना डर भय के स्कूल आती जाती है तथा विद्यालय के स्टॉफ भी काफी प्रफुल्लित व गौरवान्वित महसूस कर रहें है जिसकी प्रशंसा विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण द्वारा आमजन मानस में की जी रही है । बालिकाओं को शक्ति दीदी टीम द्वारा बताया गयी कि शक्ति दीदी सदैव शुभ चिंतक बनकर तत्परता से आपके साथ है । आपको किसी से डरने घबराने की आश्यकता नहीं है । इस कार्यवाही से उस रास्ते से आने जाने वाली लडकियों ने मिशन शक्ति दीदी की काफी सरायना किये । विद्यालय में पढने वाली समस्त बालिकाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाईन नं. 1090,1076,112,108,102,1930 के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी । बालिकाओं ने खुशी –खुशी कहा की की अब हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा सभी बालिकाओं एवं अध्यापकगण ने इस कार्य के लिए मिशन शक्ति दीदी टीम एवं सरकार द्वारा चालायी जा रही योजना के लिए तहेदिल धन्यवाद व्यक्त किये ।