Advertisement
अब तकअभी तककासगंज

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

कासगंज।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में शनिवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन शुरु किया गया है। एसपी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एसपी मनोज कुमार सोनकर ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाएं। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे होते हैं यातायात के नियमों का पालन करने से मानवीय भूलों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान एआरटीओ राजेश राजपूत, टीआई गणेश चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!