उत्तर प्रदेशबाराबंकी
सपा नेता जीशान असलम ने इब्राहिमपुर गांव में लगाई चौपाल।

रिपोर्ट:-पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
निंदूरा बाराबंकी:-विधानसभा की ग्राम पंचायत ब्राहिमपुर में सपा नेता जीशान जीशान असलम बैठक की। बैठक में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में व्यापारी नौजवान किसान सभी परेशान हैं। महंगाई से आम आदमी परेशान है। वही बेरोजगारी से युवा व खाद बीज की किल्लत से किसान परेशान है। इस बार आप सब समाजवादी पार्टी को वोट देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाइए सपा ने पहले भी काम किया है। आगे भी काम करेगी इस दौरान किसान नेता जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जीतू, सुरजीत यादव,युवा सपा नेता सक्रिय सदस्य कुर्सी विधानसभा से अनिल यादव,अनिल सिंह,राम कुमार,प्रधान गुड्डू गौतम,मूलचंद गौतम आदि ने उनका स्वागत किया।