
बाराबंकी। सदैव धारा के विपरीत चलने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजाकासिम की उपस्थिति में महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद जी का 114वाँ जन्म दिवस मनाया गया जिसकें मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ट नेता प्रशान्त कुमार मिश्र की उपस्थिति में बच्चों व कार्यकर्ता के साथ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने केक काटकर महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे के साथ भारत माता की जय का नारा लगाते हुए नागेश्वरनाथ मन्दिर पहुँचकर प्रांगण में वृक्षारोपण किया सभी कार्यकर्ता व बच्चों को सम्बोधित करते हुए मिश्र ने कहा कि आज जन्मदिन कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति को लेकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। जिसके लिए राजा कासिम, मनीष दीक्षित, फराज हुसैन (विक्की), सुनील मिश्र, हाजी मुनीर, मकाशिद रजा नियामत रसूल सभी धन्यवाद के पात्र हैं। आप सभी ने जन्म दिन का वास्तविक स्वरूप होना चाहिए उसमें बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कर मूर्तरूप दिया क्योंकि आज वास्तव में आने वाली पीढ़ी को ये बताना जरूरी है कि भारत में हम आजाद हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश में हम खली हवा में साँस ले रहे हैं ये आजादी चन्द्रशेखर आजाद जैसे हाजारों क्रान्तिकारियों के त्याग की तपस्या व बलिदान के कारण मिली और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर हम इन्हें विस्मित कर लिया तो देश को सुरक्षित नहीं कर पायेगें और देश गुलाम हो जायेगा। ऐसे आयोजनों से हम स्मरण करते रहेगें और क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते रहे व क्रांन्तिकारी कृत्यों से संघर्षों से चरित्र से बलिदान से आने वाली नस्ल को परिचित कराते रहे।