स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। सदस्य विधान परिषद कांति सिंह व पूर्व एम एल सी डॉ एस पी सिंह की तरफ से लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन स्थित रेडक्रास शिविर कार्यालय पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन पूर्व एम एल सी डॉ एस पी सिंह ने कहा कि आजादी आंदोलन के बाद पहली बार देश की जनता ने इतने उत्साह के साथ जान हथेली पर रखकर सामुहिक रूप में समाज एवं राष्ट्र सुरक्षा के लिए हर रोज घरों से बाहर निकलकर सेवा सहायता की है जो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है।
अध्यक्षता कर रहे डॉ अनुरुध्द वर्मा ने कहा कि रेडक्रास बाराबंकी के स्वयं सेवकों ने आन काल घर घर दवा पहुचाने का ऐतिहासिक यादगार का साहसिक कार्य किया है।
रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आदत बदलकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकेंगे। सभी को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना ही होगा।
लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने बाराबंकी जनपद के पाँच दर्जन कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान कर तालियों के बीच उत्साह वर्धन किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में रेडक्रास सचिव प्रदीप सारंग, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सदानन्द वर्मा, टीम लीडर पारुल शुक्ला, डॉ डी के वर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, सबा फातिमा, गुलजार बानो, अम्बरीष कुमार सिंह, एड संजय सिंह, अमिता वर्मा, अस्मिता वर्मा, अंकुर माथुर, चन्द्र प्रकाश, धर्मेन्द्र पटेल आदि सहित श्री बाबा केदार नाथ सेवा समिति प्रमुख रहे।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News