सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है । मृतका के पिता का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर दामाद बेटी को प्रताड़ित करता था । सदर कोतवाली के कपूरापुर गांव निवासी भानू प्रताप सिंह ने 8 साल पहले बेटी सारिका की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर निवासी सत्यम के साथ कि थी । शनिवार सुबह उन्हें किसी ने बेटी की मौत की जानकारी दी । सूचना पर कपूरापुर आए भानू प्रताप बेटी का शव देख बिलख पड़े । दामाद व उसके परिजन मौके से गायब थे । बेटी की हत्या का आरोप लगा उन्होंने पुलिस को दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । मृतका के पति को पुलिस ने गांव के बाहर छापा मारकर हिरासत में लिया है । पुकिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा । मौत की असली वजह जानने के लिये पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतिजार कर रही है ।
UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.