सतरिख नाका स्थित डा अम्बेडकर पार्क में डा भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल सेवा संमिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा…..!

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयन्ती के अवसर पर सतरिख नाका स्थित डा अम्बेडकर पार्क में डा भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल सेवा संमिति/पार्क-स्मारक अनुरक्षण समिति द्वारा सर्वप्रथम डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण व पुष्पांजलि अर्पित कर बुद्ध वन्दना व त्रिशण पंचशील का पाठ कर राष्ट्र मंगल की कामना की गई। समिति द्वारा अम्बेडकर पार्क को फूलों और प्रकाश से सजाया गया तथा बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाकर उनके जीवनोपदेश प्रसारित किये गये। स्व राजाराम के सुपुत्र मुकेश गौतम एवं उनके सहयोगियों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जो दिन भर लोगों ने भण्डारे में भोजन ग्रहण किया।
भण्डारे में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भोजन वितरण कर भण्डारे का शुभारम्भ किया। इस पार्क में स्थापित प्रतिमा पर जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, तनुज पुनिया सहित भाजपा, सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। जयन्ती समारोह को उत्सव पूर्वक मनाने में विशेष रूप से समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर, राजेन्द्र कनौजिया, सचिव मंशाराम कनौजिया, लेखापरीक्षक दिनेशचन्द्र रावत, उपसचिव विनोद कुमार कोषाध्यक्ष गंगाराम वरिष्ठ पदाधिकारी जेएल भास्कर का योगदान रहा। समिति के सभी पदाधिकारी परिवार सहित उपस्थित रहे। इस मौके पर रमेश चैधरी, आनन्द चैधरी, राम प्रगट कनौजिया, कन्हैयालाल, सहदेव प्रसाद निवर्तमान जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, अधिवक्ता राजकुमार वर्मा, इं.एनके गौतम, रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनन्द, सुशील चैधरी, जियालाल, अंचल कुमार, राम दयाल, रामकुमार,सर्वेश कुमार सुरेन्द्र विक्रम कनौजिया आदि सैकड़ो लोगों ने डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया और प्रार्थना कर बाबा साहब के मिशन पर चलने का संकल्प लिया।