सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट :- समित अवस्थी/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बारांबकी। यातायात पुलिस बाराबंकी द्वारा अयोध्या प्रसाद वर्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज कोटवा सड़क रामसनेहीघाट में सड़क सुरक्षा/यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात उपनिरीक्षक श्री संजीव पाल द्वारा यातायात नियमों के पालन करने के बारें में बताया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है । वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई । इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद वर्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज कोटवा सड़क रामसनेहीघाट के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।