
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जैदपुर । बाराबंकी। कस्बा जैदपुर में जहां एक ओर छुट्टा मवेशियों की संख्या में दिनो दिन निरंतर वृद्धि होती दिखाई दे रही है तो वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार स्वतंत्र रूप से सड़कों व गलियो में घूम रहे सांडो व गायो के हालात को काबू करने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है जिसका नतीजा आम जनता के लिए काफी हद तक खतरनाक मोड़ पर बढ़ता ही जा रहा है मामला कस्बा जैदपुर के थाने चौराहे का है जहा बीते दिन शनिवार को एक युवक अपनी मोटर साईकिल से जैदपुर से बाराबंकी जा रहा था कि थाना चौराहा पहुचते ही युवक
की टक्कर सड़क पार कर रहे सांड से हो गई और वह युवक गाड़ी सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया इस मौके पर सहनीय लोगो द्वारा तत्काल उसे जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डाक्टरो द्वारा उसका इलाज कर मरहम पट्टी की गई ।