सड़क जाम रोकने के लिए पार्किंग,ऑटो टैक्सी स्टैण्ड आदि की समुचित व्यवस्था तैयार करें: (जिलाधिकारी)

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्र में ऑटो, टैक्सी, वाहन स्टैण्ड के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा बस ऑटो स्टैण्ड आदि पर यात्री सुविधाओं जैसे कि पेयजल, शौचालय, शेड, इंटरलाॅकिंग आदि के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि बाराबंकी शहर समेत नगर पालिका क्षेत्रों में उन्हें गन्दगी की शिकायत को हर हाल में दूर करना है। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर दिखना बन्द होना चाहिए।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में नगर निकायों के अधिकारियों के कार्यो की प्रगति समीक्षा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में सड़कों पर जाम को रोकने के लिए पार्किंग, आटो स्टैण्ड आदि की समुचित व्यवस्थाएं तैयार करनी होगी।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका नवाबगंज समेत जनपद के समस्त नगर पालिका क्षेत्रों में उन्हें आटो बस, वाहन स्टैण्ड के बोर्ड दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं आटो स्टैण्ड आदि के लिए स्थान चिन्हित है और आटो वहां पर नहीं खड़े हो रहे हैं तो उनका चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि टैम्पो टैक्सी स्टैण्ड के प्रस्ताव सभी नगर पंचायतों से आने चाहिए। उन्होंने कहा कि टैम्पों टैक्सी वाहन स्टैण्ड आदि के बाद सभी नगर पालिका, पंचायत पार्क आदि के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के सभी हिस्सों में सफाई की व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जगह जगह कूड़े के ढेर और प्लास्टिक आदि का कचरा अभी भी दिख जाता है, इसे हर हाल में ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि फॅागिंग के कार्य से लेकर सफाई के कार्य में और अधिक चुस्ती और सतर्कता की आवश्यकता है।