Advertisement
बाराबंकी

संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा 0 लि 0 कार्यालय का हुआ उद्घाटन

पत्रकारों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मान बहादुर सिंह

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा 0 लि 0 के कार्यालय का उद्घाटन रामसनेहीघाट क्षेत्र मे हुआ परम पूजनीय महंत श्री बृज मोहनदास जी महाराज श्री राम जन्म भूमि अयोध्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह अन्नू संस्था के CEO CMD पवन राजवंशी MD अभय राजवंशी जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे संस्था ” संस्कृति ग्रामीण परियोजना इंडिया प्रा ० लि ० द्वारा भारत वर्ष का पहला ऐसा एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को उनकी स्किल डेवलप्मेंट करने के बाद रोजगार को दिलाने में सहायता एप्प- श्रम शक्ति के माध्यम से की जाएगी ग्रामीणों को संस्था द्वारा कुछ फ्री सेवाएं जैसे – पंजीकरण पहचान पत्र , 1 लाख का दुर्घटना बीमा , पोर्टल का लॉगिन पैनल व रोजगार प्रदान किये जायेंगे जिसके लिए ग्रामीणों को अपने स्किल डेवलप्मेंट कोर्स व प्रमाण पत्र के लिए मात्र 350 रूपये से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!