संदिग्ध परिस्थियों में मिला शारदा नहर में युवक का शव

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर ( बाराबंकी ) जनपद सीता पुर के थाना सदर पुर क्षेत्र के अकबा पुर गाँव निवासी ठाकुर प्रसाद पुत्र बड़कन्नू संदिग्ध परिस्थियों में घर से गयाब हो गये थे। जिसकी गुम सूदगी सदर पुर थाने में दर्ज थी।मिली जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र की भगौली चौकी इचार्ज अभिषेक यादव को सोमवार रात सूचना मिली की जनपद सीता पुर के कोतवाली सदर पुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का शव शारदा नहर में बहता हुआ आ रहा हैं। और पारिजन भर पूर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। परन्तु पानी का अधिक बहाव तेज होने के कारण शव को नही निकला जा सका जिसके बाद परिजनों द्वारा सूचना भगौली चौकी इचार्ज अभिषेक यादव को दी सूचना पा कर मौके पर पहुँचे चौकी इचार्ज ने परिजन और पुलिस कर्मियों के सहयोग से भगौली रेगुलेटर में फसे शव को बहार निकाला जिसकी पहचान कोतवाली सदर पुर जनपद सीता पुर ठाकुर प्रसाद पुत्र बड़कन्नू 30 वर्ष के रूप में हुई। और शव को पोस मार्टम के लिये भेज दिया।