संजीव चोपड़ा सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी । संजीव चोपड़ा सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार द्वारा जनपद बाराबंकी के तहसील नवाबगंज अन्तर्गत विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत चन्दवारा में भ्रमण / निरीक्षण करके उचित दर दुकान के संचालन एवं वितरण व्यवस्था के सन्दर्भ में स्थलीय समीक्षा की गयी। सचिव भारत सरकार के निरीक्षण के समय श्रीमती बीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव खाद्य तथा रसद उ०प्र०शासन, श्री सौरभ बाबू आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, महाप्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम, जिलाधिकारी बाराबंकी, अपर जिलाधिकारी, बाराबंकी जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी, उपजिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत चन्दवारा के उचित दर विक्रेता श्री दीपक कुमार की दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान पर उपलब्ध खाद्यान्न की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया, साथ ही ईपास मशीन के संचालन / वितरण व्यवस्था, खाद्यान्न के उठान की सूचना सर्तकता समिति / जनप्रतिनिधियों को दिये जाने की व्यवस्था, उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहयता बढ़ाने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बंध में जानकारी किये जाने पर कार्डधारकों द्वारा उचित दर विक्रेता के वितरण कार्य एवं दुकान संचालन के सम्बंध में सन्तोष व्यक्त किया गया। उचित दर दुकान पर आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन अच्छे ढंग से किया जाना पाया गया। सचिव भारत सरकार द्वारा कार्डधारको को फोर्टीफाइड चावल के विषय में जागरूक करने के निर्देश दिये गये।