श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भूमि प्रकरण पर शिवसैनिकों ने सौपा ज्ञापन

बाराबंकी / शिवसैनिकों ने आज शिवसेना प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ,अयोध्या द्वारा क्रय की जमीन में अयोध्या मेयर की दलाली प्रकरण के विरोध में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के अगुवाई में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय प्रहुँच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एस पी सिंह विश्वकर्मा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर प्रकरण की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने व अयोध्या मेयर को पदमुक्त करने की माँग की इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही कहाकि अयोध्या की पावन पवित्र भूमि व प्रभु राम की मर्यादा को धूमिल करने वाले इस प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिये साथ अयोध्या मेयर की आय से अधिक संपत्ति की भी जांच कराई जाए और ट्रस्ट की सौदेबाजी में गवाह मेयर अयोध्या को पदमुक्त किया जाए
इस प्रतिनिधि मंडल में शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, जिला संयुक्त सचिव बलबीर वर्मा युवासेना जिला प्रधान महासचिव बीर सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,आकाश निगम शामिल थे