google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के लंगर सेवादारो व यात्रियों ने कराया टीकाकरण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के लंगर सेवादारो व यात्रियों ने कराया टीकाकरण श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगने वाले लंगर के सभी सेवादारो ने कोरोना वैक्सिन का पहली खुराक का टीकाकरण कराया समिति के प्रधान अध्यक्ष ने बताया कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा. वी. के. एस चैहान जी से चर्चा के उपरान्त सभी लंगर सेवादारो के टीकाकरण कराने हेतु 45 वर्ष से 60 वर्ष के सेवादारो को बुलाकर डिप्टी सी.एम.ओ डा. राजीव सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल बाराबंकी में टीकाकरण कराया गया श्री शर्मा जी ने बताया की ये सभी लंगर सेवादार श्री अमरनाथ यात्रा में सम्पूर्ण यात्रा समापन तक यात्रा पर आने वाले यात्रियों की दिन रात सेवा करते है और ऐसे समय में सभी सेवादारो का टीकाकरण अति अनिवार्य था जिससे सेवादारो का वैश्विक महामारी कोरोना से लंगर सेवादारो को बचाया जा सके वही लंगर में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी सेवादारो को मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग कराने हेतु उचित प्रबन्ध भी किये जायेंगें इस मौके पर समिति की शाखाओ के यात्रियों ने भी टीकाकरण कराया इस मौके पर समिति के विधिक सलाहकार भरत लाल सिंह, सुशील मिश्र,सुनील राठौर बेद प्रकाश मिश्र,बसन्त गुप्ता, अमरेश शुक्ला, मूल कृष्ण तिवारी, रूद्र प्रसाद अवस्थी, सुरेन्द्र यादव, अनीश वर्मा, राजेश वर्मा, शिव मोहन, सेवक, रोहित, अमरेश शुक्ला, मुलकेश तिवारी रामू, बसन्त गुप्ता, जगदीश गुप्ता आदि।

advertisement

Related Articles

Back to top button