स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 13 जनवरी । इण्डियन रेडक्रॉस सचिव प्रदीप सारंग व आंखें फाउंडेशन निदेशक हरिप्रसाद वर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए पुराने गर्म कपड़ों का संग्रह और वितरण अभियान चलाया है जिसमें आम जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला शाखा अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव भी विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं जिसके तहत बुद्धवार को नगर के कटरा मोहल्ला आवास पर संग्रहित कपड़ों को आंखें फाउंडेशन के निदेशक हरिप्रसाद वर्मा को भेंट किया जिन्हें जल्द ही सरयू नदी के तटवर्ती गांवों के जरूरमंद लोगों में वितरित किया जायेगा ।
इस मौके पर शिव कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, अनुराग आदि शामिल थे।