google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक स्वर्गीय अष्टभुजा प्रसाद पाण्डेय

डुमरियागंज स्थित नगर पंचायत सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों  5 सितंबर 2012 को राष्ट्रपति पुरस्कार से हुए थे सम्मानित

डुमरियागंज।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील डुमरियागंज के तत्वावधान में शनिवार को नगर पंचायत सभागार में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व. अष्टभुजा पाण्डेय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के पत्रकारगण, शिक्षक गण के अलावा राजनैतिक लोग भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।IMG 20201122 WA0068
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नसीम अहमद ने बताया कि स्व. अष्टभुजा पाण्डेय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव पिकौरा के  प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय कादिराबाद मेें ग्रहण किए। जिसके बाद सन् 1970 में मौलाना आजाद इंटर कालेज कादिराबाद से हाईस्कूल की परीक्षा पास की। इसके बाद सन् 1972 में पीपुल्स इंटर कालेज डुमरियागंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1976 में बीटीसी कर अध्यापक के पद पर  भनवापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रथमिक विद्यालय मलदा में प्रथम तैनाती हुई।  30 जून 1984 को प्राथमिक विद्यालय मलदा से प्राथमिक विद्यालय रठैना आ गए। यहां सेवा देने के बाद डुमरियागंज विद्यालय में चले गये। लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देते रहे। शिक्षा जगत में बेहतर मुकाम हासिल करने के बाद स्व. पाण्डेय को तत्ककालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों  5 सितंबर 2012 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाजपा अजय पाण्डेय ने कहा कि वह बहुत ही मिलनसार व व्ययहार कुशल व्यक्ति थे। लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। अटेवा जिला अध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय हम सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं । कार्यक्रम को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक रबीन्द्र कुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सपा नेता घिसियावन यादव, अजय यादव, शिक्षक मिर्जा महबूब अहमद, नफीस अहमद, धर्मराज दुबे, दुर्गेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन असगर जमील रिजवी ने किया।
इस  दौरान अनिल द्विवेदी, राजन तिवारी,नदीम अहमद, रूहेल अहमद, अज्जू सिंह, आफताब आलम, सच्चिदानंद मिश्रा, मनोज शुक्ला, काजी रहमतुल्लाह, भूपेंद्र त्रिपाठी, तौकीर,मोहम्मद शाहिद, अनुराग श्रीवास्तव,इंतजार हैदर, आशीष जायसवाल रवि पाठक आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button