शोहरतगढ़ कस्बे से गोरखपुर के लिए न रोडवेज बस है न है ट्रेन की व्यवस्था,अति शीघ्र ट्रेन व रोडवेज बस चलाने की मांग।

सिद्धार्थनगर – नेपाल सीमा से सटे शोहरतगढ़ कस्बे से गोरखपुर जाने के लिए प्रात: में न रोडवेज बस की सेवा है,न ही सुबह पैसेंजर ट्रेन चल रही है। जिससे क्षेत्र के आमजन बेहद परेशान हैं। शोहरतगढ़ के छात्र-
छात्राओं,क्षेत्रवासियों,व्यापारियों, सामाजिक संगठनों ने सुबह 7 बजे के करीब डेमू ट्रेन व रोडवेज बस अविलंब चलाये जाने की मांग की है।शोहरतगढ़ क्षेत्र से प्रतिदिन व्यापारी, मरीज,दैनिक यात्री, छात्र-छात्राएं गोरखपुर के लिए यात्रा करते हैं। समय से ट्रेन व बस न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेन और बस की सुविधा न होने से प्राइवेट वाहनों से सफर करना पड़ रहा है। शोहरतगढ़ क्षेत्र के चिल्हिया,खुनवां,बानगंगा,परसा तुलसियापुर आदि के लोग व्यावसायिक,चिकित्सीय कार्य से गोरखपुर जाते हैं। तमाम छात्र गोरखपुर के विभन्नि कालेजों में पढ़ने जाते हैं।
नेपाली पर्यटन व उपचार कराने के लिए भी भारी संख्या में गोरखपुर जाते हैं। कोविड महामारी से पूर्व शोहरतगढ़ से डेमो ट्रेन प्रात: 6.30 बजे जाती थी। इसके अलावा निजी बस भी चलती थी। वर्तमान में गोरखपुर के लिए सुबह के समय न तो ट्रेन चल रही है और न रोडवेज की कोई बस की सुविधा है। जिससे सभी लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।जिलाध्यक्ष छात्रसभा विष्णु उमर ने कहा कि शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से सिद्धार्थनगर एवं बढ़नी के लिए समय से ट्रेन एवं बसो के संचालन न होने से छात्र-छात्राओ को आवगमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। रेलवे एवं परिवहन विभाग के जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसायटी प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा कि प्रात: के समय गोरखपुर के लिए डेमू ट्रेन व रोडवेज बस न होने से सभी लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। छोटे निजी वाहन यात्रियों,मरीजों को ठूंस कर ले जाते है और मनमाना किराया वसूल रहे है।
शोहरतगढ़ कस्बे से सुबह के समय में अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों व रोडवेज बस का संचालन होना चाहिए।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पाण्डेय ने कहा कि गोरखपुर गोंडा रेलवे लाइन पर छोटे स्टेशनों के लिए अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों की व्यवस्था होनी चाहिए,ताकि छोटे स्टेशनों के छात्र-छात्राओं को इंटर कॉलेज व महाविद्यालय आने जाने में परेशानी ना हो।वरिष्ठ व्यापारी कौशल किशोर ने कहा कि शोहरतगढ़ से गोरखपुर गोंडा रेल लाइन में सुबह के समय गोरखपुर के लिए ट्रेन व बस ना होने पर आवगमन में असुविधा होती है। जनप्रतिनिधियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।शोहरतगढ़ क्षेत्र के राहुल यादव,समीर,सैफ फारूकीअरमान अंसारी,अमित गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,नौशाद,दानिश,कैलाश विश्वकर्मा,राजनेत गुप्ता,नीलेश चौधरी,अब्दुल हक आदि ने भी ट्रेनों व रोडवेज बस अविलंब चलाए जाने की मांग की है।