Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप खेतों तक पानी सुगमता के साथ पहुचने के लिए सिंचाई विभाग प्रत्येक नहर की टेल तक पानी पहुचने हेतु है कटिबद्ध

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप खेतों तक पानी सुगमता के साथ पहुचने के लिए सिंचाई विभाग प्रत्येक नहर की टेल तक पानी पहुचने हेतु कटिबद्ध है, जिसके क्रम में वर्ष 2020-21 में रबी फसल के पूर्व सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा है, बाराबंकी प्रखंड शारदा नहर बाराबंकी के अन्तर्गत 943.870 किमी०राजबहाध्समस्त माईनर की सिल्ट सफाई का कार्य तेजी से प्रगति पर है, बीते दिनों प्रदेश सरकार के माननीय जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह तथा मुख्य अभियंता शारदा सहायक, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में आकर सिल्ट सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया गया है, माननीय मंत्री जी ने कार्यो को शीध्रता एवं तकनीकी दृष्टी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं, सिंचाई विभाग के अधिकारियो व मेरे द्वारा सिल्ट सफाई के कार्यों की लगातार निगरानी मौके पर की जा रही है, इस दौरान नहरों में सिल्ट सफाई के साथ पुल पुलिया की नीचे सफाई आदि कार्य भी कराये जाने हैं, सहायक अभियंता, अवर अभियंताओ एवं राजस्व कर्मियो को भी नजदीकी पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है व जवाबदेह भी बनाया गया है, उक्त कार्यों के लिए 15 दिसम्बर डेड लाइन भी तय कर दी गयी है, जन सामान्य से भी आग्रह है कि वे अपने आसपास नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों में किसी जरुरी कार्य के न हो पाने अथवा लंबित होने पर हमारे कार्यालय के दूरभाष नंबर05248-222271 व मेरे मोबाइल नंबरध्व्हाट्स एप नंबर 9415072852 पर सीधे सुझाव दे सकते हैं, आपके सुझाव व मार्गदर्शन का हम स्वागत करेंगे व समस्याओ का निदान भी किया जायेगा, हमारे विभागीय सहायक अभियंता अवर अभियंता के निजी संपर्क नंबर भी निम्नवत है-
1- श्री दिनेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता देवा,दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर एवं रुदौली क्षेत्र 7355585329
2- श्री नरेन्द्र कुमार सहायक अभियंता फतेहपुर, रामनगर, सूरतगंज क्षेत्र 9451044882
3- श्री सुनील कुमार वर्मा सहायक अभियंता नवाबगंज, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ क्षेत्र 9410206568
4- श्री विजय सहायक अभियंता निन्दुरा, चिनहट क्षेत्र 9415932364
5- श्री शिव शंकर अवर अभियंता देवा, नवाबगंज क्षेत्र 9451176076
6- श्री संदीप कुमार अवर अभियंता दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र 9451615586
7- श्री संदीप श्रीवास्तव अवर अभियंता फतेहपुर, रामनगर क्षेत्र 9415341659
8- श्री सूर्य प्रताप अवर अभियंता रामसनेहीघाट क्षेत्र 9455034332
9- श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता अवर अभियंता नवाबगंज, हैदरगढ़ क्षेत्र 9454036983९
10- श्री रवीन्द्र कुमार अवर अभियंता निन्दुरा, चिनहट क्षेत्र 9415142700
उपरोक्त संपर्क सूत्रों पर आप अपने सुझाव व समस्या बता सकते हैं, जन सामान्य से यह भी अपील की जाती है कि वे सिंचाई विभाग कि नहरोंध्माईनर में कोई अवैध कुलाबे न डाले और न ही पटरी काटे, यह कानूनन अपराध है एवं उक्त कृत्य पाये जाने पर सिंचाई विभाग के अन्तर्गत निर्धारित नियमों के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!