शिवसेना के पदाधिकारियों ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान जनता की सुरक्षा व सेवा कार्य की सराहना करते हुए जनपद के यातायात प्रभारी को व शहर चौकी प्रभारी को कर्मवीर सम्मान पत्र प्रदान कर माल्यार्पण किया तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी/शिवसेना के पदाधिकारियों ने आज वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान जनता की सुरक्षा व सेवा कार्य की सराहना करते हुए जनपद के यातायात प्रभारी रितेश पांडेय को नाका सतरिख एवं शहर चौकी प्रभारी अमित पांडेय को शहर चौकी पर पहुंच कर कर्मवीर सम्मान पत्र प्रदान कर माल्यार्पण किया तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया इसके अतिरिक्त मौके पर मौजूद सिपाहियों व होमगार्ड जवानों को सुरक्षा हेतु गमछे भेट कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि शिवसेना ने अपने सामाजिक सरोकार एवं अस्सी प्रतिशत समाज सेवा -बीस प्रतिशत राजनीति के तहत कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मवीर सम्मान प्रदान कर उत्साहवर्धन कर आभार प्रकट कर रहे हैं
शिवसेना जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि ने कहाकि लाँकडाउन के दौरान नागरिकों को सेवा सुरक्षा हेतु विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को कर्मवीर सम्मान दिया जाएगा जिसका आज शुभारंभ किया गया है
इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख आलोक बाल्मीकि, जिला प्रधान महासचिव पंडित सँजय शर्मा, नगर प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल,जिला सचिव दीपू बाल्मीकि ,जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल आदि उपस्थित थे