शाहजहाँपुर पुलिस का एक और बड़ा कदम , पेश की मानवता की मिशाल सूचना के मात्र 01 घन्टे के अन्दर आरक्षियों ने रक्तदान कर बचायी जान
शाहजहाँपुर पुलिस का एक और बड़ा कदम , पेश की मानवता की मिशाल सूचना के मात्र 01 घन्टे के अन्दर आरक्षियों ने रक्तदान कर बचायी जान , परिजनों ने दिया धन्यवाद ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
वर्तमान में फैली माहमारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जनता को कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदेश मे कोरोन कयूं लागू किया गया है , जिसके अनुपालन में श्री एस . आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि o / कर्मगण को थाना क्षेत्रों में लोगो को कोविड -19 के संक्रमण से बचाव की जानकारी व कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन कराने के साथ साथ जरुरतमंदों की हर सम्भव मदद करने के सम्बन्ध में निरन्तर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है । इसी क्रम में आज दिनाक 23.05.21 सुबह को श्री पवन मिश्रा ने PRO पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर उ नि 0 श्री नीरज सिंह के नम्बर 9454457662 पर सूचना दी कि मेरे ससुर श्री भगवान शरण उम्र करीब 50 वर्ष पिछले 03-04 दिनो से जिला अस्पताल ICU मे एडमिड है जो एनिमियां व कोरोना से पीडित है तथा उनकी तबीयत बहुत खराब है । चिकित्सक के द्वारा 02 यूनिट ब्लड की आवश्यकता को बताया गया है , यदि ब्लड समय पर न मिला तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है । यह कहकर उक्त व्यक्ति की आँखे नम हो गयी । PRO पुलिस अधीक्षक शाह 0 उ 0 नि 0 श्री नीरज सिंह द्वारा व्यक्ति के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए उसे ढांढस बंधाया तथा हरसम्भव मदद करने की आश्वासन दिया । PRO पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता दिखाते ब्लड डोनेट करने हेतु इच्छुक पुलिस कर्मियों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए थाना रामचन्द्र मिशन पर सम्पर्क किया । जिस पर थाना रामचन्द्र मिशन पर तैनात आरक्षी दीपांशु एवं आरक्षी नवल किशोर द्वारा स्वेचछा से रक्तदान करने हेतु जिला अस्पताल रवाना कराया गया । उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा यथा सम्भव मौके पर पहुँचकर 02 यूनिट ब्लड डोनेट कर पेशेन्ट की जान बचायी तथा उनके परिजन को सांत्वना के साथ हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।
शिकायत कर्ता : –
श्री पवन पुत्र श्री दयाशंकर निवासी ग्वाल मण्डी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
रक्त आदान कर्ता :
श्री भगवानशरण पुत्र स्व ० लक्ष्मण प्रसाद नि 0 ग्राम किशन इचोलिया थाना पसगवां लखीमपुर खीरी । *
रक्त प्रदानकर्ता आरक्षी : –
1 – आरक्षी दीपांशु थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर ।
2 – आरक्षी नवल चौधरी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर ।
आरक्षी दीपांशु एवं नवल चौधरी तैनाती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर द्वारा तत्काल जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान कर उनकी मदद ।
परिवारजनो द्वारा उक्त आरक्षियों को ढेरों आशीर्वाद दिये तथा शीघ्र मदद हेतु शाहजहांपुर पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।