शातिर वाहन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो लग्जरी गाड़ी बरामद

शातिर वाहन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो लग्जरी गाड़ी बरामद
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
(थाना फरीदपुर पर पंजीकृत वाहन चोरियों के मुकदमों की घटनाओं का अनावरण कर मौके से दो गाडियाँ एक ईको गाडी नं 0 यूपी 24 क्यू 8734 , एक ERTIGA कार नं 0 यूपी 70 सीपी 2372 , दो कोडिंग मशीन , एक चाबी कटिंग मशीन , गाडियों के शीशा तोड़ने वाले औजार 03 अदद , पिलास व पेंचकस एव विभिन्न गाडियों की 22 अदद चाबियाँ बरामद कर दो अभियुक्त गण किये गये गिरफ्तार ।)
जनपद बरेली को थाना हाजा पर वादी इमरान खान पुत्र बहरोज अनवर खान नि 0 आर 0 के 0 फार्मेसी बुखारा रोड कस्वा व थाना फरीदपुर जिला बरेली द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि रात्रि उसके मकान के आगे खडी स्वीफ्ट डीजायर गाडी सं 0 यूपी 25 बीयू 2996 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है । तथा प्रेम कुमार गुप्ता पुत्र गंगादीन गुप्ता नि 0 बुखारा रोड कस्वा व थाना फरीदपुर जिला बरेली द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उसके घर के पास खडी उसकी नयी ईको गाडी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में क्रमश : मु 0 अ 0 सं 0 250/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात व मु 0 अ 0 सं 0 254/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुये । जिनकी विवेचना उ 0 नि 0 राजकुमार के सुपुर्द की गयी ।
अभियोग की गहन विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना के आधार अभियुक्त गण। बलबन्त सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि 0 319/5 गोल्डन ग्रीन पार्क थाना बारादरी जिला बरेली
2. प्रवेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र नि 0 किलाखेडा उझानी बाईपास जिला बदायुं
3. शेरू पुत्र बिजेन्द्र नि ) जमा रोड अलीगढं 4. मोनू उर्फ हेमन्त पुत्र गुलशन कुमार नि 0 6 – ब्लाक गीता कालोनी थाना गीता कालोनी दिल्ली के नाम प्रकाश में आये ।
इनके मोबाइल नं 0 प्राप्त कर सीडीआर प्राप्त की गयी । जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्त गण की घटना के समय घटनास्थल के आस पास उपस्थिति होना ज्ञात हुयी । इस आधार पर उपरोक्त अभियुक्त गण गहन तलाश व पतारसी व सुरागरसी प्रारम्भ की गयी । दिनांक 09 / 10.06.21 की रात्रि में विवेचक उ 0 नि 0 राजकुमार मय हमराही फोर्स के विवेचना मुकदमा उपरोक्त तथा तलाश वांछित अपराधी गण में मामूर थे । तब मुखबिर की सूचना के आधार पर फरीदपुर बाईपास से भुता को जाने वाले रोड पर समय करीब 02.45 बजे अभियुक्त गण 1 बलबन्त सिंह पुत्र सुरजीत सिंह 2. प्रवेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । मौके से शेरू तथा मोनू उर्फ हेमन्त भागने में सफल रहे । मौके से एक ईको कार नं 0 यूपी 25 क्यू 8734 तथा एक Ertiga कार नं 0 यूपी 70 सीपी 2372 तथा कोडिंग मशीन , चाबी कटिंग मशीन व गाडियाँ चोरी करने में प्रयुक्त किये जाने वाले विभिन्न औजार तथा गाडियों की 22 चाबियाँ बरामद की गयी । उपरोक्त अभियुक्त गण ने पूछताछ के दौरान बताया कि कस्वा फरीदपुर से चोरी की गयी ईको गाडी व स्वीफ्ट डीजायर को उनके साथी शेरू व मोनू उर्फ हेमन्त दिल्ली बेचने के लिए ले गये है । गाडी किस को बेची जानी है , यह जानकारी नहीं है । मु 0 अ 0 सं 0 180/21 धारा 379 भादवि की घटना में चोरी गयी पिकअप गाडी को भी चोरी किया जाना बताया गया । जिसकी बिक्री के पैसे जो इनके हिस्से में आये थे , खर्च किये जाने बताये गये । उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा थाना बारादरी , थाना इज्जतनगर , थाना कैंट बरेली से विभिन्न दिनांकों में विभिन्न गाडियाँ चोरी किये जाना बताया गया है तथा बरामदगी ईको गाडी दिल्ली से चोरी किया जाना बताया गया । जिसके नम्बर प्लेट व चैसिंस नम्बर में बदलाब होना पाया गया है । इसी प्रकार ERTIGA गाडी के चैंसिस नं 0 स्पष्ट नही है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 278/21 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है । उक्त घटनाओं के अनावरण व अभियुक्त गण की गिरफ्तारी में बरेली SOG टीम व सर्विलांस टीम का सहयोग रहा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.बलबन्त सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि 0 319/5 गोल्डन ग्रीन पार्क थाना बारादरी जिला बरेली 2.प्रवेश वर्मा पुत्र राजेन्द्र नि 0 किलाखेडा उझानी बाईपास जिला बदायु गिरफ्तारी का स्थान व समय बाईपास से भुता को जाने वाले रोड पर समय करीब 02.45 बजे
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता
1.शेरू पुत्र बिजेन्द्र नि 0 जमा रोड अलीगढ़
2.मोनू उर्फ हेमन्त पुत्र गुलशन कुमार नि 0 6 – ब्लाक गीता कालोनी थाना गीता कालोनी दिल्ली थाना फरीदपुर पर पंजीकृत अभियोगो का विववरण 1.मु 0 अ 0 सं 0 278/21 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि 2.मु 0 अ 0 सं 0 250/21 धारा 379 भादवि 3.मु 0 अ 0 सं 0 254/21 धारा 379 भादवि 4.मु 0 अ 0 सं 0 180/21 धारा 379 भादवि
बरामदगी का विवरण
1.एक ईको गाडी नं 0 यूपी 24 क्यू 8734 2.एक ERTIGA कार नं 0 यूपी 70 सीपी 2372 3.दो कोडिंग मशीन , एक चाबी कटिंग मशीन 4.गाडियों के शीशा तोडने वाले औजार 03 अदद , पिलास व पेंचकस 5.विभिन्न गाड़ियों की 22 अदद चाबियाँ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.30 नि 0 राजकुमार थाना फरीदपुर जिला बरेली
2.30 नि 0 नवीन कुमार थाना फरीदपुर जिला बरेली
3.हे 0 का 0 834 अर्जुन सिंह थाना फरीदपुर जिला बरेली
4.हे 0 का 0 793 सत्यवीर सिंह थाना फरीदपुर जिला बरेली
5.का 0 85 शिवकुमार थाना फरीदपुर जिला बरेली
6.का 0 1543 हिमांशु गुप्ता थाना फरीदपुर जिला ( सुरेन्द्र सिंह पचौरी ) प्रभारी निरीक्षक थाना फरीदपुर , बरेली ।