Advertisement
सिद्धार्थनगर

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब तस्कर गिरफ्तार । राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं श्री सुरेश चंद रावत , अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री रमेश चंद्र पाण्डेय , पुलिस उपाधीक्षक , इटवा के कुशल निर्देशन में व श्री अजय कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16-06-2021 को हे 0 का 0 श्रीकांत , हे 0 का 0 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण की रोकथाम हेतु मु 0 अ 0 सं0-74 / 21 धारा 60 ( 1 ) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया । अभियुक्त का नाम -बुद्धिराम उर्फ भेलई पुत्र यदुनाथ साकिन ओदनाताल थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर । बरामदगी 10 लीटर कच्ची शराब । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण . हे 0 का 0 योगेन्द्र प्रसाद हे 0 का 0 श्रीकांत यादव

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!