शनिवार भोर छप्पर नुमा मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।इस आग में पांच हजार की नकदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गई।

रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा
बड्डू पुर(बाराबंकी) शनिवार भोर छप्पर नुमा मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।इस आग में पांच हजार की नकदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गई।ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना लेखपाल को दी है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा निवासी विपिन रावत पुत्र राजाराम रावत शनिवार भोर अपनी पत्नी पूनम के साथ गांव के बाहर स्थित खेतों में लगीं गेंहू की फसल काटने गया था।घर पर उसके सात वर्षीय पुत्री महक ,5 वर्षीय पुत्र अनूप थे।सुबह करीब छह बजे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।मकान से उठता धुआं व आग की लपटे देख गांव के लोगों को वारदात की जानकारी हुई। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता इस आग में पांच हजार की नकदी सहित हजारों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। जानकारी पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने लेखपाल को मामले सूचना दी ।सूचना पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया है।